विराट के संन्यास पर आया पत्नी अनुष्का का रिएक्शन, भावुक पोस्ट कर बोलीं- 'याद रखूगी वो आंसु जो आपने कभी नहीं दिखाए' – Utkal Mail

नई दिल्ली। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ घंटों बाद उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोमवार को कहा कि इस प्रारूप की प्रत्येक श्रृंखला के बाद उन्हें विकसित होते और ‘थोड़ा समझदार एवं विनम्र’ होकर वापस आते देखना सौभाग्य की बात है। भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान और पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
कोहली ने पिछले साल T20 प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9,230 रन बनाए हैं।
अब विराट कोहली की बेटर हाफ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति की प्रशंसा करते हुए एक भावुक ‘पोस्ट’ लिखा। उन्होंने कहा, ‘‘वे रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे – लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए। मैं वे संघर्ष याद रखूंगी जिन्हें किसी ने नहीं देखा, खेल के इस प्रारूप को आपने अटूट प्यार दिया।’’
अनुष्का ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट श्रृंखला के बाद आप थोड़े समझदार एवं थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सब से गुजरते हुए देखना एक सौभाग्य की बात है।’ उन्होंने कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
अभिनेत्री ने लिखा, ‘मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है। इसलिए मैं बस, इतना कहना चाहती हूं कि आपने इस अलविदा के हर पल को कमाया है।’ बता दें कि कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी की थी। उनकी चार साल की एक बेटी वामिका और 15 महीने का एक बेटा है।
भारत की सफ़ेद जर्सी में विराट कोहली को अब टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं देख पाएंगे। उन्होंने सोमवार को विराट ने अपने एलान से पूरी दुनिया भर में अपने फैंस को हैरान कर दिया है। उनके इस फैसले से उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भावुक पोस्ट शेयर किया उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के लिए शब्दों से काफी इमोशनल बाते लिखी इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो दोनों स्टेडियम में नजर आ रहे हैं और बड़ी मुस्कराहट के साथ दोनों के चेहरे खिले हुए हैं।
ये भी पढ़े : Virat Kohli retires: टेस्ट पिच पर बिताए 14 साल, ‘#269, signing off’ इमोशनल नोट लिखकर बस यू ही कह दिया अलविदा