IND vs ENG: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत और क्रांति के शानदार प्रदर्शन, से इंग्लैंड ने जीती सिरीज – Utkal Mail

चेस्टर ली स्ट्रीट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 13 रन की रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली।
हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे। जेमिमा रोड्रिग्स ने 50 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 318 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर सिमट गई। क्रांति गौड़ ने 52 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि स्पिनर श्री चरणी ने 2 विकेट लिए।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान नेट साइवर ब्रंट ने 98 और एम्मा लैंब ने 68 रन बनाए, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। इस जीत ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को यादगार बना दिया, जहां उसने पहले टी20 श्रृंखला भी 3-2 से जीती थी।
हरमनप्रीत, जो पहले दो वनडे में फॉर्म में नहीं थीं, ने इस मैच में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने वनडे करियर में 4000 रन पूरे किए और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक जड़ा। उनकी पारी में ऑफ साइड पर खेले गए शानदार शॉट्स और कुछ सीधी बाउंड्रीज़ शामिल थीं। हरमनप्रीत ने हरलीन देओल (45 रन) के साथ 81 और जेमिमा के साथ 110 रन की साझेदारी कर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। रिचा घोष ने अंत में 18 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
भारत को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने 64 रन की शुरुआती साझेदारी दी। मंधाना ने 54 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें पांच चौके थे, लेकिन सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठीं। प्रतीका ने 26 रन बनाए और चार्ली डीन की गेंद पर विकेटकीपर ऐमी जोन्स को कैच दे बैठीं।
जेमिमा ने 45 गेंदों में सात चौकों के साथ 50 रन बनाए और चार्ली डीन के खिलाफ लगातार तीन चौके जड़कर अपनी लय दिखाई। हरलीन ने भी 65 गेंदों में चार चौकों के साथ 45 रन बनाए, लेकिन लॉरेन बेल की गेंद पर आउट हो गईं। भारत का यह स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले सितंबर 2022 में केंटरबरी में भारत ने 333 रन बनाए थे।
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में अपनी धमक दिखाई और श्रृंखला जीतकर स्वदेश लौटने को तैयार है।
यह भी पढ़ेः IND-C vs SA-C: WCL 2025 में साउथ अफ्रीका ने 88 रनों से दी करारी शिकस्त, फेल हुआ इंडिया चैंपियंस का धुरंधर खिलाड़ी