धर्म

लाफिंग बुद्धा देता है शुभ संकेत,कहा रखे कहा नहीं आइये जानते है कुछ टिप्स – Utkal Mail


Laughing Buddha Statue: लाफिंग बुद्धा देता है शुभ संकेत,कहा रखे कहा नहीं आइये जानते है कुछ टिप्स, आज के युग में सुख एक काल्पनिक अवस्था लगती है, इंसान धन-दौलत के लिए दिन-रात मेहनत करता है, वास्तु और फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति धन-दौलत, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। लॉफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा हमें प्रेरणा देता है की यह भी संदेश देता है दुःखी मत हो हमेशा खुश रहो। आइए लाफिंग बुद्धा के बारे में विस्तार से जानें।

ye bhi pade : इस Raksha Bandhan इस प्रकार सजायें अपना घर, जाने इस बार क्या है विशेष तिथि के साथ साथ दिन भी शुभ

कहा रखे कहा नहीं

वास्तुदोष को दूर करने के लिए चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में कुछ वस्तुओं को रखने का चलन है जिन्हें अपने घर-कार्यालय में लगाकर नेगेटिव ऊर्जा से छुटकारा पाया जा सकता है। बाग्वा दर्पण, तीन टांग का मेंढक, यिन-यांग, रत्नों का पौधा, एजुकेशन टॉवर, सुनहारी बोट, इच्छापूरक गाय, तीन चीनी देवता की मूर्ति आदि बहुत सारी ऐसी वस्तुएं हैं, जिनका उपयोग कर घर अथवा कार्यालय की सकारात्मक ऊर्जा को हम बढ़ावा दे सकते है और ये चीजें हमारे घर और ऑफिस की नेगेटिव ऊर्जा को काफ़ी हद तक कम करती है लाफिंग बुद्धा भी इसी प्रकार से वास्तु और फेंगशुई के जानकारों द्वारा प्रयोग किये जाने वाला एक ऐसा उपाय है, जिसके द्वारा सरलता से घर-परिवार में खुशहाली लाई जा सकती है। आइए लाफिंग बुद्धा के बारे में विस्तार से जानें।

फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र के अनुसार लॉफिंग बुद्धा का बढ़ा हुआ पेट घर के सदस्यों के दुखों को अपने पेट के अंदर समा लेता है एवं खुशी प्रदान करता है। मुख्यतः लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंगरूम और लॉबी क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने मुंह करके रखी जाती है। लॉफिंग बुद्धा घर में आने वाली ऊर्जा का स्वागत करता है जिससे यह ऊर्जा क्रियाशील होकर सुख-समृद्धि के साथ घर में खुशियों की बहार लाती है। चीनी मान्यता के अुनसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति की पूजा की आवश्यकता नहीं है, बस इसको अपने घर में रखने से सफलता, सम्पन्नता, ऐश्वर्य और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है। लॉफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है, यदि किसी कारणवश आप लॉफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने न रख सकें तो सामने के कोने में जगह बनाकर इन्हें मेज पर भी रखा जा सकता है। बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि लॉफिंग बुद्धा को बैडरूम या किचन में नहीं रखना चाहिए।

ye bhi pade : भारतीय संस्कृती मे क्यू लगाई जाती है माथे पर बिंदी, जाने हिंदू धर्म में इसके महत्त्व से जुड़ी जानकारिया

कई मूर्ति है प्रसिद्ध

laughing buddha

लाफिंग बुद्धा एक, मुद्रा अनेक – लॉफिंग बुद्धा की अनेक प्रकार की मूर्तियाँ होती हैं, जिनके अनुसार उन मूर्तियों के बारे में बताया भी जाता है, जैसे हंसता हुआ बुद्धा, पैसों की पोटली वाला बुद्धा, वंशवृद्धि के लिए बच्चों के साथ लाफिंग बुद्धा, लेटे हुए लाफिंग बुद्धा, दोनों हाथ उपर उठाए, ड्रैगन के साथ लाफिंग बुद्धा, ध्यान मुद्रा में लाफिंग बुद्धा, नौका विहार करते हुए लाफिंग बुद्धा, सिक्कों और हाथ पंखे के साथ लाफिंग बुद्धा, इत्यादि। पोटली वाले लॉफिंग बुद्धा में पोटली धन-सम्पदा का प्रतीक होती है, हसते हुए बुद्धा के विषय में कई तरह की धारणाएं भी प्रसिद्ध हैं, कि इसे खरीदना नहीं चाहिए, उपहार में मिले तो अच्छा है। लॉफिंग बुद्धा स्वयं के लिए खरीदना अथवा उपहार में प्राप्त करना दोनों प्रकार से शुभ ही होता है, अतः पोटली वाला लॉफिंग बुद्धा अपने साथ सौभाग्य-समृद्धि को घर में लेकर आते है। समस्या के अनुरूप ही लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अथवा मुद्रा का चुनाव ही कर हमें घर-कार्यालय में इसे रखना चाहिए। आप इसे खरीदिए अथवा कोई आपको भेंट सरूप दे। अगर आपको कोई लॉफिंग बुद्धा उपहार में देता है, तो इसका मतलब सामने वाला आपके जीवन में आने वाली खुशियां आपको भेंट में दे रहा है दोनों ही सूरत में लाफिंग बुद्धा शुभता का प्रतीक है हाँ मगर इसे रखने के लिए हमें अवश्य ही सोचना चाहिए। ये ध्यान देना चाहिए।की इसे रखने का सही स्थान क्या है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button