भारत

कुमारस्वामी ने ‘सेक्स स्कैंडल’ मामले में साजिश का जताया संदेह, कहा- 25,000 पेन ड्राइव बांटी गईं  – Utkal Mail

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उनके भतीजे एवं हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ के वीडियो वाली 25,000 पेन ड्राइव चुनाव से पहले वितरित की गई थीं। कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रज्वल के खिलाफ कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए 28 अप्रैल को कांग्रेस सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) पर भी सवाल उठाए। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे एवं जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि यह विशेष जांच दल नहीं बल्कि ‘‘सिद्धरमैया जांच दल’’ और ‘‘शिवकुमार जांच दल’’ है। 

विधायक एच.डी. रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर अपनी घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में रेवन्ना पर उस महिला के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, जिसका प्रज्वल ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। प्रज्वल के खिलाफ भी बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रेवन्ना को गिरफ्तार किया है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि पेन ड्राइव पुलिस अधिकारियों द्वारा वितरित की गई थीं, जिन्हें ‘‘ऐसा करने के लिए धमकाया गया था।’’ 

उन्होंने कहा कि इसे (वीडियो वाली पेन ड्राइव) बेंगलुरु ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में जारी किया गया था (जहां लोकसभा चुनाव में डी.के. सुरेश कांग्रेस उम्मीदवार हैं, जो शिवकुमार के भाई हैं)। उन्होंने कहा, ‘‘यह घटनाक्रम 21 अप्रैल का है और 22 अप्रैल को हमारे पोलिंग एजेंट पूरनचंद्र ने निर्वाचन अधिकारी को (इस संबंध) में शिकायत दी थी।’’ 

कुमारस्वामी ने दावा किया कि पूरनचंद्र को 21 अप्रैल को एक संदेश मिला, जिसमें प्रज्वल से जुड़े कथित अश्लील वीडियो को एक व्हाट्सऐप चैनल पर प्रसारित किए जाने का जिक्र था। उन्होंने कहा कि नवीन गौड़ा नामक व्यक्ति ने यह संदेश भेजा था। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में 25,000 पेन ड्राइव वितरित की गईं और अपने दावे के समर्थन में उन्होंने एक स्थानीय दैनिक अखबार की एक रिपोर्ट का हवाला दिया। 

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 10 सीट के लिए मतदान जारी, चुनाव आयोग ने जारी किए दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button