भारत

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा अक्टूबर में लागत जागरूकता अभियान ‘संवेदीकरण’ के तहत 150 से अधिक कार्मिक शामिल

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के 12 विभागों के अधिकारियों सहित 162 कर्मचारियों को
अक्टूबर 2022 के महीने में लागत जागरूकता अभियान में शामिल किया गया । जिन
विभागों में कार्यक्रम आयोजित किया गया, उनमें पाइप प्लांट, स्टील मेल्टिंग शॉप-1 और 2,
कैल्सिनिंग प्लांट-2, एल.डी.बी.पी., हॉट स्ट्रिप मिल-1, कोक ओवन, सिंटरिंग प्लांट, ब्लास्ट
फर्नेस, प्लेट मिल, स्पेशल प्लेट प्लांट और न्यू प्लेट शामिल हैं।

लागत संवेदीकरण कार्यक्रम में दी गई जानकारी में आर.एस.पी. द्वारा सामना किए जा रहे
मौजूदा मुद्दों जैसे बिक्री लागत लाभप्रदता, आयातित कोयले की लागत में वृद्धि और
इस्पात उत्पादों पर सीमा शुल्क लगाने आदि पर प्रकाश डाला गया। व्यक्तिगत विभागों के
वास्तविक प्रदर्शन की तुलना में लागत में कमी की योजना ए.बी.पी. लक्ष्य, पिछले तीन वर्षों
के तकनीकी-आर्थिक पैरामीटर और पिछले महीने के निष्‍पादन के संबंध में लागत तुलना
और भिन्नता विश्लेषण के विशेष संदर्भ में विचार-विमर्श के दौरान चर्चा की गई। बेहतर
समग्र जानकारी के लिए प्रतिभागियों को उत्पाद लाभप्रदता विवरण भी समझाया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आर.एस.पी. के लाभ को बढ़ावा देने और प्रत्येक व्यक्ति को
वांछित परिणाम प्राप्त करने में उसकी भूमिका का एहसास कराने में मदद करने के लिए
अपरंपरागत स्रोतों के माध्यम से प्रक्रिया अनुकूलन, व्यय नियंत्रण और राजस्व सृजन करना
है। इसका उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को शामिल
करना है।

महा प्रबंधक, श्री पी.विजयन, उप महा प्रबंधक, श्री आर.आर.षडंगी, उप महा प्रबंधक, श्री
के.के.वर्मा, सहायक महा प्रबंधक, श्री एन.सी.दास, प्रबंधक, श्री विश्वजीत पाल, प्रबंधक, श्री
हरीश अग्रवाल और वित्‍त एवं विभाग के सहायक प्रबंधक, सुश्री सुमीत कौर द्वारा विभिन्न
स्थानों पर सत्र संचालित किए गए। इनमें से प्रत्येक सत्र की अध्यक्षता विभागाध्यक्षों द्वारा
की गई । समग्र कार्यक्रम उप महा प्रबंधक, वित्‍त एवं लेखा, श्री एस.सी.साहू द्वारा संचालन
किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button