टेक्नोलॉजी
वो नहीं चलाती WhatsApp?, अब मिलेगा ये खास फीचर… नॉन व्हाट्सएप यूजर्स से कर पाएंगे चैट – Utkal Mail
नई दिल्ली। व्हाट्सएप दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली टेक्नोलॉजी है। व्हाट्सएप से चैट से लेकर वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, ग्रुप चैट, फोटो-वीडियो शेयर से लेकर काफी ऑप्शन मिलते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है, हम किसी ऐसे शख्स से चैट करना चाहें, जो व्हाट्सएप इस्तेमाल ही नहीं करता, यानी कि वह नॉन व्हाट्सएप यूजर्स है, अब ऐसे शख्स से बात करने के लिए व्हाट्सएप थर्ड पार्टी चैट का फीचर देने जा रहा है।
फिलहाल ये ऑप्शल IOS बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर मिल चुका है। अब कंपनी दावा कर रही है कि मार्च तक सभी यूजर्स के लिए ये फीचर मिल सकेगा। फीचर आने पर यूजर्स को अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में आने वाला ये कमाल का फीचर, अब यूजर्स नियरबाय शेयर की तरह कर सकेंगे फाइल शेयर