खेल

Ranji Trophy : ईशान किशन ने नहीं खेला रणजी मैच, अधर में लटका व‍िकेटकीपर का भव‍िष्य – Utkal Mail

नई दिल्ली। ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी से अनुपस्थिति जारी रही। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुक्रवार को शुरू हुए अंतिम दौर के मैच में टीम का हिस्सा नहीं बने। ईशान का यह कदम बीसीसीआई को पसंद नहीं आएगा।

भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले ख‍िलाड़‍ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा। इसे लेकर BCCI ने नए द‍िशा न‍िर्देश जारी क‍िए थे। BCCI ने कहा था कि अब इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। BCCI सचिव जय शाह ने 14 फरवरी को राजकोट टेस्ट मैच से पहले इस बात का ऐलान किया था।

जय शाह ने कहा था,”प्लेयर्स को फ़ोन पर पहले ही बता दिया गया है और मैं उन्हें पत्र भी लिखने वाला हूं कि अगर सेलेक्टर्स के चेयरमैन, कोच और कप्तान आपसे ये चाहते हैं, तो आपको रेड-बॉल क्रिकेट खेलनी ही होगी। जय शाह के इस संदेश से एक बात स्पष्ट थी क‍ि ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या और दीपक चाहर जो सीधे आईपीएल खेलने के लिए उतर रहे हैं, उनको भी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलना तय था। बीसीसीआई सच‍िव के कहने के बावजूद ईशान रणजी मैचों से दूर रहे। 

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 3rd Test : भारत पर लगी 5 रन की पेनल्टी, अश्विन की इस गलती के चलते अंपायर ने लगाई फटकार

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button