ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, यात्रियों में हाहाकार – Utkal Mail

भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यात्रियों के बीच हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खामी या पटरी में किसी गड़बड़ी के कारण हुआ हो सकता है। हालांकि, अभी तक रेलवे की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के कारण करीब एक घंटे से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें कामाख्या एक्सप्रेस (15551) के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है> उन्होंने कहा, ‘अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं।’