‘‘धर्मांतरण’’ को बढ़ावा देने वाला लगाया ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’, पुलिस ने दर्ज की युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ FIR – Utkal Mail

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ ‘धर्मांतरण को बढ़ावा देने’ वाले व्हाट्सएप स्टेटस के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की शिकायत पर खान के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत सोमवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
शिकायत में मिश्रा ने दावा किया कि खान ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें काले और सफेद रंग के दो मानव हृदय दिखाए गए थे। तस्वीर के नीचे अंग्रेजी में ‘कन्वर्ट्स टू इस्लाम’ लिखा था, और स्टेटस का शीर्षक ‘लाइफ विद अल्लाह’ रखा गया था। मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस स्टेटस के जरिए खान ने संदेश देने की कोशिश की कि अगर कोई गैर-मुस्लिम व्यक्ति इस्लाम स्वीकार करता है, तो उसका ‘काला हृदय’ अल्लाह की कृपा से शुद्ध हो जाएगा, जबकि इस्लाम न अपनाने वाला व्यक्ति का हृदय ‘काला’ ही रहेगा।
पुलिस को सौंपे गए डिजिटल साक्ष्य
दंडोतिया ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को कुछ डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं, जिनके आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। इस प्रकरण ने स्थानीय स्तर पर विवाद को जन्म दिया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में तथ्यों की पुष्टि कर रही है।
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार