लग्जरी गाड़ियों से करते थे गांजे की तस्करी, एक गिरफ्तार…, STF और नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरोह का खुलासा – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: एसटीएफ और नगराम पुलिस की टीम ने लग्जरी गाड़ियों से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह गिरोह के एक सदस्य को दबोच लिया है। वहीं दूसरा साथी भाग निकला। तस्कर के पास से 156 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर राजधानी और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। बरामद गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के मुताबिक सुल्तानपुर हाइवे पर संयुक्त टीम ने घेराबंदी की थी। पटवाखेड़ा मोड़ के पास काली स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया। तो अंदर बैठे युवक खेत की तरफ भाग निकले। वहीं, चालक वाली सीट पर बैठे युवक को दबोच लिया गया। दूसरे की तलाश आसपास काफी देर तक की गई लेकिन वह भाग निकला। पकड़ा गया तस्कर शिवम यादव नगराम के सलेमपुर अचाका का रहने वाला है। स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर पुलिस ने 156 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया।
आंध्र प्रदेश व ओडिशा से लाते थे गांजा
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के उमरकोट स्थित जेपोर से उच्चक्वालिटी का गांजा 3 हजार रुपये प्रतिकिलो में खरीदकर लाते थे। वहां से गांजा लाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करते हैं। लखनऊ, सुल्तानपुर, रायबरेली व आसपास के जिलों में छह हजार रुपये प्रति किलो में आपूर्ति करते हैं। फरार साथी के बारे में शिवम ने बताया कि वह सुल्तानपुर के बल्दीराय का रहने वाला सूरज सिंह है। दोनों की 2022 में लखनऊ जेल में मुलाकात हुई थी। जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर अपना गिरोह बनाया और गांजे की तस्करी करने लगे। बरामद स्कॉर्पियो भी उसने गांजा तस्करी से मिलने वाले रुपये से खरीदी है। शिवम यादव के खिलाफ पीजीआई पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज हैं। वहीं मौके से फरार हुए सूरज सिंह के खिलाफ गोसाईंगंज में 2 और सुलतानपुर में 3 मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार