भारत

संसद में नीट के मुद्दे पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा हो, प्रधानमंत्री भी भाग लें : राहुल गांधी  – Utkal Mail

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितता से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष युवाओं से जुड़े इस विषय पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से यह भी कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि देश की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं। 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कल विपक्षी दलों के सदन के नेताओं की बैठक हुई। उसमें सबकी एक राय थी कि आज हमें नीट के मुद्दे पर चर्चा चाहिए। हिंदुस्तान के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह आपका मुद्दा है, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है क्योंकि आप हिंदुस्तान के भविष्य हैं। आज इस पर चर्चा हो और फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो।’’ 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। हम सम्मानजनक तरीके से चर्चा करेंगे। आप भी सम्मानजनक तरीके से चर्चा में भाग लीजिए। यह युवाओं का मामला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवा घबराए हुए हैं। संसद से संदेश जाना चाहिए और उन्हें भरोसा मिलना चाहिए कि हिंदुस्तान की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें- बरेली: पल्लेदार के बेटे राणा ने गंगापुर से निकलकर बदल ली अपनी हस्ती


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button