मनोरंजन

Actress Ranya Rao: एयरपोर्ट पर 12 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, पुलिस का सिपाही कर रहा था मदद, दुबई से चल रहा था पूरा खेल – Utkal Mail

नई दिल्ली। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार रात अधिकारियों ने अभिनेत्री को हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, अभिनेत्री रान्या राव रविवार शाम को दुबई से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री का महज 15 दिनों में दुबई चार बार आना-जाना हुआ था, जिससे संदेह हुआ। इतना ही नहीं, अभिनेत्री ने एयरपोर्ट स्थित सिक्योरिटी चेक से बचने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल की मदद ली, लेकिन डीआरआई टीम ने उनकी यह कोशिश नाकाम कर दी। इतना ही नहीं, सोने की खेप के साथ उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया। इस तरह अभिनेत्री रंगे हाथों पकड़ी गईं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री के पास से करीब 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है।

आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी हैं रान्या

अधिकारियों के मुताबिक, अभिनेत्री रान्या राव एक आईपीएस की सौतेली बेटी हैं। रान्या राव के बार-बार दुबई जाने पर अधिकारियों को संदेह हुआ। इसके पीछे की एक वजह यह भी खास थी कि दुबई में रान्या राव का कोई रिश्तेदार नहीं है और कोई बिजनेस भी नहीं है। इतना ही नहीं, अभिनेत्री एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए पुलिस की मदद लिया करती थीं। इसलिए मदद करने वाले पुलिस कांस्टेबल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, अभिनेत्री ने गिरफ्तारी के बाद बताया है कि सोने की तस्करी के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें- बाबिल खान भारतीय-अमेरिकी फिल्म याक्षी में करेंगे काम, अन्ना बेन भी बिखेरेंगी जादू


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button