भारत

Baba Siddique Murder: माता-पिता का हो चुका है निधन, 11 साल पहले तोड़ लिया था परिवार से नाता, जानिए क्या बोली आरोपी गुरमेल सिंह की दादी – Utkal Mail

चंडीगढ़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों में से एक हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह का आपराधिक अतीत रहा है, जिसमें उसके खिलाफ हत्या का एक मामला भी शामिल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिंह (23) के परिवार ने कहा कि उन्होंने 11 साल पहले उससे नाता तोड़ लिया था। परिवार ने उसके कृत्य के लिए कड़ी सजा की मांग की है। 

मुंबई पुलिस ने दो कथित हमलावरों हरियाणा निवासी सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीसरा आरोपी शिव कुमार फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या समेत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

 
गुरमेल बलजीत सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड का ब्योरा देते हुए कैथल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कालिया ने बताया कि आरोपी को 2019 में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें बाद में उसे जमानत मिल गई थी। उन्होंने बताया कि 2022 में जेल में आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था।

एसपी ने बताया कि आरोपी पर एक युवक की पिटाई का एक और मामला दर्ज किया गया था। गुरमेल बलजीत सिंह की दादी फूली देवी ने कैथल में संवाददाताओं से कहा कि परिवार ने 11 साल पहले ही उससे नाता तोड़ लिया था। उन्होंने नरार गांव में अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। परिवार का पिछले 11 सालों से उससे कोई रिश्ता नहीं है। अब वह हमारे लिए कुछ भी नहीं है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि गुरमेल बलजीत सिंह ने क्या किया था, उसकी दादी ने कहा, ‘‘उसने कुछ नहीं किया। वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। वह चार साल तक जेल में रहा।’’ गुरमेल बलजीत सिंह की दादी ने कहा कि उसे उसके कृत्यों के लिए कानून के अनुसार कठोर सजा मिलनी चाहिए। 

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है, जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं। 

बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

यह भी पढ़ें:-Baba Siddique Murder Case: बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य ने ली सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस कर रही जांच


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button