बिज़नेस

share Market Closed : उतार-चढ़ाव के साथ बाजार हुआ बंद, सेंसेक्स 46 अंको के साथ गिरा  – Utkal Mail

मुंबई, अमृत विचार। स्थानीय शेयर बाजार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बजाज समूह की दोनों कंपनियों में बिकवाली के बीच बाजार लगभग स्थिर रहा। 

विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार में व्याप्त नकारात्मक धारणा को विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने से थोड़ा समर्थन मिला और गिरावट पर लगाम लगा। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 46.14 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और सेंसेक्स ने 80,525.61 के ऊपरी एवं 79,879.15 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद 1.75 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि बजाज फाइनेंस में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा। 

इस बीच, एनबीएफसी फर्म बजाज फाइनेंस का बीती तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा है। सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। 

दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त में रहे। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “इस महीने अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले (मिडकैप और स्मॉलकैप) सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। सीमा शुल्क से जुड़े जोखिम में कमी, संभावित अमेरिका-भारत व्यापार समझौता और मजबूत FII प्रवाह से ऐसा हुआ है। 

हालांकि, भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और चौथी तिमाही के नतीजों में नरमी के कारण गति सीमित हो रही है।” नायर ने कहा कि निकट भविष्य में भी यह नकारात्मक रुझान जारी रह सकता है लेकिन सीमा संघर्ष से न्यूनतम वित्तीय प्रभाव होने की उम्मीद में दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। ऐसे में बाजार में तेजी को निवेश के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त पर रहे। यूरोप के बाजारों में तेजी का रुझान देखा जा रहा था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे। 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,385.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत गिरकर 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 70.01 अंक चढ़कर 80,288.38 और एनएसई निफ्टी 7.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ था। स्थानीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के अवसर पर अवकाश होने के कारण बंद रहेंगे।

ये भी पढ़े : शेयर बाजार में उतर चढ़ाव की स्थिति, Sensex और Nifty में शुरुआती गिरावट के बाद आयी तेजी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button