बिज़नेस

Bareilly: अक्षय तृतीया पर दमका सर्राफा बाजार…नए डिजाइन के आभूषणों ने किया मोहित – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार। सोने के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है इससे अक्षय तृतीय पर सर्राफा कारोबार प्रभावित होने की आशंका थी लेकिन जिस प्रकार से बाजार दमक रहा है उससे लगता है कि कोई खास असर नहीं पड़ने वाला।

अक्षय तृतीया पर आभूषण खरीदना शुभ मानने वाले ग्राहक बाजार को उत्साहित करेंगे। बहरहाल एक दिन पूर्व ही शहर का सर्राफा बाजार सतरंगी रोशनी से नहाया नजर आया। व्यवसाइयों ने ग्राहकों के लिए नये डिजाइन के आभूषण तैयार कराए हैं जो पहली नजर में ही मुग्ध कर देंगे। ये आभूषण ग्राहकों के बजट में भी हैं।

बाजार में हेरिटेज और इटेलियन डिजाइन की एंट्री
बाजार में हर वजन के सोने और चांदी के आभूषणों के तमाम डिजाइन मौजूद हैं लेकिन इस बार ग्राहकों के लिए खास तरह से तैयार किए हुए हेरिटेज और इटेलियन आभूषण आए हैं। कारोबारियों के अनुसार इनमें सोने की बारीक आकर्षक कारीगरी के साथ ही नग लगाकर तैयार किए गए हैं। जो अन्य से अलग हैं।

24 कैरेट की मांग कम, 22 कैरेट के आभूषणों की धूम
कारोबारियों के अनुसार सोने के दाम बढ़ने से बाजार पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। हालांकि 24 कैरेट के आभूषणों के स्थान पर इस बार 22 कैरेट के आभूषणों की मांग ग्राहक अधिक कर रहे हैं। वहीं 18 कैरेट के आभूषण ग्राहकों की मांग पर तैयार कराए जा रहे हैं।

महिलाओं को लुभा रहे छोटे आभूषण
सहालग के चलते बड़े आभूषणों की खरीद अधिक हो रही है लेकिन महिलाओं का रुझान छोटे आभूषणों की ओर अधिक है। इसको ध्यान में रखते हुए बाजार में हल्के व फैंसी आइटम जैसे अंगूठी, टॉप्स, हल्की झुमकी, और पेंडल सेट, मंगलसूत्र के पेंडल के आकर्षक डिजाइनों की भरमार है।

जानिए बाजार पर क्या बोले कारोबारी
मेगा ज्वैलर्स के रिषभ अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर हल्के व फैंसी आइटम्स की ज्यादा डिमांड है। हालांकि युवा वर्ग और नव दंपतियों का रुझान कपल ज्वैलरी आइटम की खरीद पर अधिक है। राम कुमार अग्रवाल सर्राफ के राघव अग्रवाल के मुताबिक ग्राहकों के लिए 22 और 24 कैरेट से तैयार की गई हेरिटेज और इटेलियन ज्वैलरी आइटम लेकर आए हैं। ये ज्वैलरी काफी कम वजन की है। ग्राहक इसको खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। 

रंगीलाल गिरीश कुमार ज्वैलर्स के अरविंद अग्रवाल ने बताया कि मुंबई, राजकोट के अलावा विदेशी डिजाइन के आभूषण भी 24 और 22 कैरेट में मौजूद हैं। ग्राहकों को दाम को लेकर असमंजस न हो इसके लिए इन ज्वैलरी को कम वजन में भी आकर्षक लुक में तैयार कराया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button