भारत
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत – Utkal Mail

रांची। झारखंड के बरहेट में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार घायल हो गए हैं। दरअसल, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी। दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई। ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं।
खबर अपडेट हो रही है…