Gujarat Local Body Election: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, 18 फरवरी को होगी मतगणना – Utkal Mail

अहमदाबाद। गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम, 66 अन्य नगर पालिकाओं और गांधीनगर सहित तीन तालुका पंचायतों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इसके साथ ही बोटाद और वांकानेर नगर पालिकाओं तथा राज्य में विभिन्न कारणों से रिक्त हुई स्थानीय और शहरी निकायों की अन्य 124 सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं।
स्थानीय निकायों के लिए यह पहला ऐसा चुनावी मुकाबला है, जिसमें गुजरात सरकार के 2023 के फैसले के अनुसार पंचायतों, नगर पालिकाओं और नागरिक निगमों में 27 प्रतिशत सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित की गई हैं। इन स्थानीय निकाय चुनावों में कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान में हैं और 38 लाख से अधिक लोग मतदान के लिए पात्र हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक होगा। मतों की गिनती 18 फरवरी को की जाएगी। विभिन्न स्थानीय निकायों की 213 सीट पर मतदान नहीं होगा, क्योंकि इस पर उम्मीदवार को ‘निर्विरोध’ निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। इन सीट पर अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद केवल एक-एक उम्मीवार बचे और ये उम्मीदवार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं।
यह भी पढ़ें:-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख