खेल

WPL: घरेलू मैदान, हौसला बुलंद, लक्ष्य विजय, आज गुजरात जायंट्स के सामने उतरेगी यूपी वारियर्स – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: डब्ल्यूपीएल (WPL) के पहले मैच में सोमवार को घरेलू मैदान पर बुलंद हौसले के साथ यूपी वारियर्स की टीम गुजरात जायंट्स के सामने जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी। इसके लिए टीम ने रविवार को भी नेट पर न केवल पसीना बहाया बल्कि विजय की रणनीति भी बनाई। अभ्यास के दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों में पिछली हार का बदला लेने की छटपटाहट साफ दिखी।

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स आमने-सामने (Gujrat Gaints vs UP Warriorz)

अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा। कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई में मेजबान यूपी वारियर्ज की टीम खेलने उतरेगी। स्थानीय दर्शकों का समर्थन मिलने से टीम का मनोबल ऊंचाई पर है। पिछले सीजन में 16 फरवरी को वडोदरा में गुजरात जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर यूपी वारियर्ज को 6 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बिखरने से टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी। निचले क्रम के बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन ने सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी में वारियर्ज के की धार कमजोर दिखी थी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत में चिनेले हेनरी और क्रांति गौड ने शानदर प्रदर्शन किया था। आरसीबी के खिलाफ भी टीम जीती थी। उस मैच में सोफी एक्सेलेटन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। गुजरात की टीम की बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं पा रही हैं। डायलान हेमलता और हरलीनदेयोल खराब फार्म से जूझ रही हैं। कप्तान एशले गार्डनर जरूर फार्म में चल रही हैं। यूपी की टीम को उनकी मजबूत घेराबंदी करनी होगी।

यह भी पढ़ेः ‘World Wildlife Day’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने की वैध विविधता के संरक्षण की अपील, जानें क्या कहा…


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button