भारत

Monsoon Session: विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुआ सत्र, 12 बजे तक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित – Utkal Mail

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है। 

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी। उनका कहना था, ‘‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखें और महत्वपूर्ण घटनाओं पर व्यापक चर्चा हो…प्रश्नकाल के बाद सब विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा।’’ 

बिरला ने कहा, ‘‘आप ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करना चाहते हैं, चलिए प्रश्नकाल के बाद चर्चा करते हैं। आप बैठिए। सरकार हर चीज का जवाब देगी।’’ उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘नारेबाजी करने के लिए सदन से बाहर जाइए। सदन में नारेबाजी करना उचित नहीं है। नियमों के तहत सवाल उठाइए, सरकार जवाब देगी।’

यह भी पढ़ेः मानसून सत्र की हुई शुरुआत, बोले PM- ‘ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने हासिल किया लक्ष्य, दुनिया ने देखा भारत का सामर्थ्य’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button