पाकिस्तान ने किया एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से किनारा, कहा- भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम – Utkal Mail

कराची। पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को सूचित किया है कि भारत में अगले महीने आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम भेजना सुरक्षा कारणों से संभव नहीं होगा। पीएचएफ के अध्यक्ष तारिक बुगती ने बताया कि उन्होंने एफआईएच और एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) को पत्र लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।
उन्होंने कहा, “हमने उन्हें बताया है कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारी टीम को भारत में सुरक्षा संबंधी जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। हमारे खिलाड़ी एशिया कप के लिए भारत यात्रा करने के इच्छुक नहीं हैं।”
एशिया कप विश्व कप के लिए एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। पीएचएफ अध्यक्ष ने कहा कि अब इस टूर्नामेंट और पाकिस्तान के मैचों से संबंधित फैसला एफआईएच और एएचएफ को लेना है। उन्होंने आगे कहा, “हमने उनसे पूछा है कि वे हमें यह आश्वासन दें कि हमारे खिलाड़ी भारत में सुरक्षित रहेंगे और टूर्नामेंट पर ध्यान दे पाएंगे।”
पाकिस्तान सरकार ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने संकेत दिया था कि टीम भारत नहीं जाएगी।
यह भी पढ़ेः IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, दो प्रमुख खिलाड़ी हुए बाहर