AUS VS WI: ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हासिल की रोमांचक जीत, ओवेन ने 27 गेंदों में जड़े छह छक्के – Utkal Mail

किंग्स्टन (जमैका)। मिशेल ओवेन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और एक विकेट भी हासिल किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। ओवेन ने 27 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
उन्होंने कैमरन ग्रीन (26 गेंदों में 51 रन, दो चौके, पांच छक्के) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 40 गेंदों में 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए इस मैच में सात गेंद शेष रहते 190 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। उनकी शुरुआत शानदार रही, लेकिन आखिरी नौ गेंदों में केवल पांच रन बनने और चार विकेट गिरने के कारण वे 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने चार गेंदों में तीन विकेट लिए।
जेसन होल्डर ने उनकी हैट्रिक को रोका, लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। वेस्टइंडीज के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोस्टन चेज ने 32 गेंदों में 60 रन की पारी खेली और शाई होप (55 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 38 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ेः IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, दो प्रमुख खिलाड़ी हुए बाहर