भारत
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED ने कसा शिकंजा, दो सहयोगियों को भेजा समन – Utkal Mail
नई दिल्ली। दिल्ली के शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिकंजा कसती जा रही है। ईडी ने अब संजय सिंह के दो सहयोगियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की पांच दिनों की हिरासत में हैं। बता दें कि बुधवार को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।
दरअसल, संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद अब उनके दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी ने समय भेजा है। संजय सिंह की कस्टडी मांगते वक्त ईडी ने सर्वेश के नाम का भी जिक्र किया था। ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh Arrest: संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में किया गया पेश, 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा