अस्थिर रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद बाजार में स्थिरता – Utkal Mail

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, लेकिन व्यापार शुल्क को लेकर अनिश्चितताओं के बीच अत्यधिक अस्थिर वैश्विक रुझानों के कारण जल्द ही ये स्थिर हो गए। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 289.83 अंक बढ़कर 74,392.15 पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी भी 79.5 अंक बढ़कर 22,577.40 पर पहुंच गया। हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी अस्थिरता देखी गई और वे उच्च और निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, जोमैटो, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के शेयर नुकसान में रहे।
वहीं, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर फायदे में रहे। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,823.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,001.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें- Airtel के बाद Jio ने स्टारलिंक सेवाएं देने के लिए एलन मस्क की ‘SpaceX’ से मिलाया हाथ