8,499 रूपए में ख़रीदे Poco का धांसू स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ 5000MAh की बैटरी, देखे फीचर्स – Utkal Mail

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Poco C65 में माइक्रो एसडी का इस्तेमाल करके स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा मिल रही है और यह फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेहतर ढंग से कार्य कर सकता है तथा इस फोन में विभिन्न प्रकार के सेंसर भी दिए रहे हैं।
यह भी पढ़े – मार्केट में भौकाल मचाने आयी TATA की धाकड़ गाड़ी, रापचिक लुक के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत और माइलेज
Poco C65 Smartphone का शानदार डायमेंशन
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Poco C65 स्मार्टफोन में 168.00 × 78.00 × 8.09 है तथा इस फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 × 720 है। इस फोन को भारत में पेश किया जा चुका है और यह कम बजट वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है।
Poco C65 Smartphone के स्टेंडर्ड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Camera :- पोको C65 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है और 50mp और 2mp का रियर कैमरा दिया जाता है।
Display :- पोको C65 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और Poco का यह फोन HD+ Resolution Standard का होता है और यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है।
RAM And ROM :- पोको C65 स्मार्टफोन 4GB, 6GB, 8GB रैम में उपलब्ध है और इसमें 128GB, 256GB का स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
Processor :- पोको C65 स्मार्टफोन में Octa Core प्रोसेसर मिलता है और इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर Mediatek Helio G85 से बना हुआ है।
Battery :- Poco C65 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता 5000 MAh की है।
यह भी पढ़े – KTM पर बिजली बनकर टूटेगी Bajaj Pulsar का चार्मिंग लुक, पॉवरफुल इंजन के साथ लक्ज़री फीचर्स, देखे कीमत
Poco C65 Smartphone की कीमत
पोको C65 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,499 रूपए है और यदि आप 8GB रैम वाला मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो उसकी कीमत 10,999 रूपए है। यह फोन भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।