टेक्नोलॉजी

Lucknow News :हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास बनेगा EV चार्जिंग स्टेशन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। हुसैनाबाद में रूमी गेट के पास नवनिर्मित फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बनेगा। इससे प्रदूषण रहित यातायात को बढ़ावा मिलने के साथ शहर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वालों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने घंटाघर के पास विकसित की जा रही लजीज गली का भी निरीक्षण किया। सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि लजीज गली का टेंडर हो गया है। ठेकेदार द्वारा संचालन की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने बताया कि लजीज गली में 15 से 20 कियोस्क विकसित किए जा रहे हैं, जोकि हेरिटेज लुक में डिजाइन किए हैं। शहर वासियों के साथ यहां पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक जगह उठा सकेंगे।

इसके बाद हुसैनाबाद में निर्मित किये जा रहे म्यूजियम ब्लाॅक का भी निरीक्षण किया और अवशेष कार्यों को दो माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रीन काॅरिडोर स्थित नजूल भूमि पर निर्मित की जा रही लाइब्रेरी का कार्य देखा। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि लाइब्रेरी में प्रवेश व निकासी के लिए ग्रीन काॅरिडोर व पीछे पार्किंग की तरफ से दो गेट बनाए जा रहे हैं। निरीक्षण में म्यूजियम ब्लाॅक से लाइब्रेरी के मध्य ग्रीन काॅरिडोर से सटी कुछ भूमि पर अतिक्रमण मिलने पर नाराजगी जताई और हटाने के निर्देश दिए।

कहा म्यूजियम से लाइब्रेरी के मध्य सीधे आवागमन के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाए। इस क्रम में फ्रैगरेंस पार्क, गुलाब पार्क व नींबू पार्क का भी निरीक्षण किया। बोरिंग व हाॅर्टीकल्चर आदि के कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज सागर एवं नीरज कुमार, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार व सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान समेत अन्य अधिकारी व अभियंता रहे।

कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को फटकार, 50 हजार जुर्माना

उपाध्यक्ष ने गोमती नगर स्थित हैनीमेन चौराहे की री-माॅडलिंग एवं प्लेस मेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर कार्यदायी संस्था मेसर्स एसएस कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने के आदेश दिए। कहा कि हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश दिए कि चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री यातायात की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बिजली के खम्भों, पुलिस बूथ, होर्डिंग व टॉयलेट्स आदि को शिफ्ट करते जल्द कार्य पूर्ण करें।

ये भी पढ़े :


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button