लखनऊ विश्वविद्यालय में नवीनीकरण की तैयारी: हाइटेक छात्रावास, लेक्चर थियेटर और रिकार्डिंग रुम होगा आधुनिक – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास और नवीनीकरण की तैयारी है जिसमें कई नए भवनों का निर्माण किया जाना है। विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान पीएम-उषा के तहत कुल 54.54 करोड़ रुपये की लागत वाले नौ विभिन्न कार्यों को किया जाना है।
विश्वविद्यालय में पहली बार मॉडर्न रिकार्डिंग रुम, लेक्चर थियेटर, एथलेटिक्स ऐसासिएशन भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जबकि पुस्तकालय, प्रयोगशाला और छात्रावासों को आधुनिक जरूरतों के हिसाब से तैयार कर हाइटेक किया जाएगा।
लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स, छात्रावास, फैकल्टी आवास, सड़क और सीवर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के हेरिटेज भवनों का भी नवीनीकरण किया जाना है। टैगोर पुस्तकालय के नवीनीकरण, ऑडिटोरियम की योजना भी प्रस्तावित है।
इसके अलावा चेंज रूम और एथलेटिक एसोसिएशन भवन, मॉडर्न रिकॉर्डिंग स्टूडियो और लेक्चर थियेटर का नया निर्माण किया जाना है। विश्वविद्यालय परिसर में वाई-फाई सिस्टम का नवीनीकरण किया जाएगा। इन कार्यों की कुल अनुमानित लागत 5454.53 लाख रुपये (लगभग 54.54 करोड़ रुपये) है।
ये भी पढ़े : अब यूपी से होगा फ्यूचर साइंटिस्ट, स्पेस आन व्हील्स बस के माध्यम बच्चों तक पहुंचेगी मोबाइल प्रयोगशाला