कन्फर्म हुआ Redmi 15C 5G का लॉन्च डेट, सामने आए फीचर्स और कीमत — जानिए पूरा अपडेट

Redmi जल्द ही भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 15C 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही Amazon और Xiaomi India की वेबसाइट पर फोन का डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुका है, जिससे इसकी उपलब्धता कन्फर्म हो गई है।
डिसेंबर 3 को होगा लॉन्च
Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने पुष्टि की है कि Redmi 15C 5G भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च के तुरंत बाद यह Amazon और Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
डिज़ाइन और फीचर्स जल्द होगा रिवील
कंपनी चरणबद्ध तरीके से फोन के फीचर्स रिवील कर रही है—
-
28 नवंबर: डिजाइन
-
29 नवंबर: बैटरी क्षमता
-
30 नवंबर: डिस्प्ले फीचर्स
-
1 दिसंबर: मल्टीटास्किंग कैपेसिटी
-
2 दिसंबर: कोर मेमोरी फीचर्स (RAM/Storage या कैमरा)
फोन में आयताकार कैमरा मॉड्यूल और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Redmi 15C 5G: भारत में संभावित कीमत
ऑनलाइन सामने आए लीक के अनुसार भारत में इसकी कीमत इस प्रकार हो सकती है—
-
4GB + 128GB: ₹12,499
-
6GB + 128GB: ₹13,999
-
8GB + 128GB: ₹14,999
Redmi 15C 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
-
डिस्प्ले: 6.9-इंच LCD, HD+, 120Hz रिफ्रेश रेट
-
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300
-
RAM: 8GB तक LPDDR4x
-
स्टोरेज: 128GB UFS 2.2
-
ओएस: Android 15 आधारित HyperOS 2
-
बैटरी: 6000mAh
-
कैमरा: डुअल रियर कैमरा सेटअप
Redmi 15C 5G एक बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन के रूप में भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिस्पर्धा देने की तैयारी में है। कंपनी के लगातार टीज़र इसे और दिलचस्प बना रहे हैं।



