Realme की Optiemus Electronics के साथ साझेदारी, भारत में अगली पीढ़ी के AIOT उपकरणों का करेगी विनिर्माण – Utkal Mail

अमृत विचार | स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी ने भारत के विनिर्माण पारितंत्र को मजबूत करने और सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में सहयोग करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए भारत में अपनी अगली पीढ़ी के AIOT उत्पादों का विनिर्माण करने के लिए Optiemus Electronics Limited (OEL) के साथ साझेदारी की है।
दोनों कंपनियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि घरेलू विनिर्माण को मजबूत करने के अपने दीर्घकालीन विजन के तहत रीयलमी ने ईयरफोन, स्मार्टवाचेज़ और टैबलेट सहित अपने AIOT उत्पाद का संपूर्ण पोर्टफोलियो भारत में तैयार करने का लक्ष्य रखा है।
इस साल की शुरुआत से Realme Buds T200 सीरीज़, Realme buds viral सीरीज़ और Realme Buds Airसीरीज़ जैसे उत्पाद स्थानीय उत्पादन लाइनों में तैयार होने लगेंगे। इसके समानांतर, Realme PCBA, बैटरियां, मैकेनिक्स, केबल और चार्जर जैसे ज्यादातर महत्वपूर्ण पुर्जे भारत के भीतर प्राप्त करने के प्रयास भी बढ़ा रही है।
भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतें पूरी करने के अलावा, Realme भारत में बने AIOT उत्पादों को वैश्विक बाजारों को निर्यात करने की भी संभावना तलाश रही है जिससे वह भारत को ना केवल एक विनिर्माण केंद्र के तौर पर स्थापित कर सके, बल्कि नवप्रवर्तन और उत्पादन के लिए एक वैश्विक केंद्र के तौर पर भी स्थापित कर सके।
Realme और OEL ने भारत में 2,000 से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन करते हुए सालाना 50 लाख एआईओटी उपकरणों के विनिर्माण का लक्ष्य रखा है। यह साझेदारी एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करने और अधिक मात्रा में उच्च गुणवत्ता के उत्पादन में सहयोग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने में योगदान करेगी।
ये भी पढ़े :