आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू, शहर और ब्लू लैगून स्पा को खाली कराया गया – Utkal Mail

लंदन। दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हो गया है और लावा निकलने लगा है। देश के मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। यह घोषणा उस समय की गई जब अधिकारियों ने आज दिन में ही पास के एक कस्बे और ब्लू लैगून स्पा को खाली करा लिया था। राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी ने बताया कि ग्रिंडविक शहर के निकट ज्वालामुखी से लावा बहना शुरू हो गया है, जहां लगभग 40 घरों को खाली कराया गया है।
रेक्जेनेस प्रायद्वीप को करीब एक वर्ष पहले बड़े पैमाने पर खाली करा लिया गया था, जब ज्वालामुखी सक्रिय हो गया था। यह ज्वालामुखी पिछले आठ सौ साल से निष्क्रिय था। आइसलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे ज्वालामुखी से लावे का बहाव शुरू हो गया। इसके साथ ही वहां भूकंपीय तूफान भी आया।
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
बैंकॉक। म्यांमार में पिछले सप्ताह आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गई है जबकि हजारों लोग घायल है। देश की मीडिया में मंगलवार को जारी खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘वेस्टर्न न्यूज’ वेबसाइट पर जारी खबर के अनुसार, म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने राजधानी नेपीता में बताया कि भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4,521 व्यक्ति घायल हैं और 441 लापता हैं। भूकंप से प्रभावित कई क्षेत्रों में अब भी बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।
ये भी पढे़ं : मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग में 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त