भारत

विशाखापत्तनम : सिंहाचलम मंदिर में दीवार गिरने से सात लोगों की मौत, कई घायल – Utkal Mail

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर सिंहाचलम में बुधवार तड़के टिकट खरीदने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि गंधमावस्या पर प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के दर्शन के लिए 300 रुपये का टिकट खरीदने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान पट्टी दुर्गा स्वामी नायडू (32), येदला वेंकट राव (48), मुम्मापटला मणिकांठा (28), गुज्जरी महालक्ष्मी (65), पैला वेंकट रत्नम (45), पिल्ला उमामहेश्वर राव (30) और पिल्ला शैलजा (26) के रूप में हुई है। मृतकों में से सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिल्ला उमामहेश्वर राव, उनकी पत्नी पिल्ला शैलजा, उनकी मां पिल्ला पैला वेंकटरत्नम और उनकी चाची जी महालक्ष्मी एक ही परिवार के सदस्य थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आधी रात के बाद हजारों लोग पहाड़ी मंदिर में पहुंचने लगे और विशेष दर्शन के लिए टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार में लग गए। इस दौरान भारी बारिश के साथ तूफान आया, जिसके कारण 20 फुट लंबी दीवार का एक हिस्सा गिर गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य की गृह मंत्री वी अनिता, जिला कलेक्टर एम.एन, हरेंधीरा प्रसाद, पुलिस आयुक्त शंखब्रत बागची, सांसद एम श्रीभारत मौके पर पहुंचे। वहीं, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने पीड़ितों को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया।

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख और सदमे का इजहार किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये और घायलों को तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ आभासी माध्यम से बात कर घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने चंदनोत्सव के अवसर पर श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के दर्शन के लिए कतार में इंतजार कर रहे सात लोगों की दीवार गिरने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेः निजी नर्सिंग कॉलेज की 26 छात्राएं हुईं फूड प्वाइजनिंग की शिकार, जांच शुरू, FSDA की टीम ने लिया भोजन के नमूने


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button