Ola Electric जल्द शुरू कर सकता है Roadster X की बिक्री, सड़क पर दौड़ेगी पहली इलेक्ट्रिक बाइक – Utkal Mail

नई दिल्ली । इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने रोडस्टर एक्स पोर्टफोलियो की मोटरसाइकिलों की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि पहले 5,000 ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि रोडस्टर एक्स श्रृंखला की गाड़ियों की कीमतें 2.5 किलोवाट घंटा मॉडल के लिए 99,999 रुपये, 3.5 किलोवाट घंटा मॉडल के लिए 1,09,999 रुपये और 4.5 किलोवाट घंटा मॉडल के लिए 1,24,999 रुपये से शुरू होती हैं।
रोडस्टर एक्स प्लस 4.5 किलोवाट घंटा की कीमत 1,29,999 रुपये है, जबकि रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 किलोवाट घंटा (4680 भारत सेल के साथ) की कीमत 1,99,999 रुपये है। कंपनी ने रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 किलोवाट घंटा (4680 भारत सेल के साथ) को एक बार चार्ज होने पर 501 किलोमीटर तक चलने का दावा किया है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भविष अग्रवाल ने कहा, “रोडस्टर एक्स एक साहसिक कदम है, जिससे हमने मोटरसाइकिल खंड में प्रवेश किया है। रोडस्टर एक्स को भारत में उस पीढ़ी के लिए डिजायन, इंजीनियर और विनिर्मित किया गया है, जो भविष्य की बाइक चलाना चाहती है।”
उन्होंने कहा कि आज से शुरू होने वाली आपूर्ति के साथ, रोडस्टर एक्स, दोपहिया श्रेणी में ईवी की वास्तविक क्षमता को उजागर करेगा, तथा ईवी को अपनाने और उसकी पहुंच में तेजी लाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि पहले 5,000 ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के ऑफर मिलेंगे, जिसमें ‘राइड द फ्यूचर’ अभियान के तहत विस्तारित वारंटी, मूवओएस+ और आवश्यक देखभाल मुफ्त शामिल है।
ये भी पढ़े : EV Charging के इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेगा भारत, 2,000 करोड़ किये गए आवंटित