विदेश

Iran-Israel War: इजरायल के हमले में ईरान का एक और CDS ढेर! जानिए कौन थे अली शादमानी – Utkal Mail

तेल अवीव। इजरायल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरानी सैन्य कमान को तबाह करने के बाद उसके एक और उच्च पदस्थ जनरल को मार गिराया है। इजरायल ने उन्हें युद्ध के समय सेना का प्रमुख बताया है इजरायली सेना ने कहा कि उसने जनरल अली शादमानी को मार गिराया है, जिन्हें हाल ही में खातम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था। ईरान ने शादमानी की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की है। शादमानी ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड में जनरल थे। 

कौन थे अली शादमानी?

अली शादमानी ईरान के इमरजेंसी सैन्य कमांडर थे। हाल ही में उन्हें पूरी सेना का प्रमुख बनाया गया था, उनसे पहले कमांडर रहे अली राशिद की इजरायल की ओर से किए गए एक हमले में 13 जून को मौत हो गई थी।शादमानी ने ईरानी सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) दोनों की जिम्मेदारी संभाली थी।

उन्हें ईरान के सबसे अहम और ताकतवर सैन्य अधिकारी माना जाता था। उनकी मौत को ईरानी सेना के लिए एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। मंगलवार को तेल अवीव और यरूशलम में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। AFP के मुताबिक, इजरायल के कई हिस्सों में साइरन बजने लगे, जिसके बाद सेना ने बताया कि ईरान से मिसाइलें दागी गई हैं।

इजरायल ने सरकारी मीडिया मुख्यालय को निशाना बनाया

इजरायल ने ईरान के खिलाफ हमला तेज करते हुए उसके सरकारी मीडिया आईआरआईबी न्यूज के मुख्यालय को निशाना बनाया है। इस हमले से पहले आईडीएफ ने इस क्षेत्र से लोगों को निकाले जाने की चेतावनी जारी की थी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लोगों से तेहरान को छोड़ने और सत्ता परिवर्तन की बात कही थी।ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने सोमवार को आईआरआईबी न्यूज मुख्यालय पर इजरायली हमले को अपराध की संज्ञा देते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इजरायली हमले को रोके जाने का आग्रह किया है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button