बिज़नेस

मुकेश अंबानी के Jio BlackRock ने पहले ही NFO में जुटाए 17,800 करोड़, धमाकेदार एंट्री के साथ बनाया ये रिकॉर्ड  – Utkal Mail

मुंबई। जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (GeoBlackRock Asset Management) ने अपने पहले ही न्यू फंड ऑफर (nfo) में निवेशकों से कुल 17,800 करोड़ रुपये (2.1 अरब डॉलर) से अधिक का निवेश हासिल किया है। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में दी। कंपनी ने तीन नकद एवं ऋण म्यूचुअल फंड लॉन्च किए थे। इनमें जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड, जियो ब्लैकरॉक लिक्विड फंड और जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड शामिल थे। 90 से अधिक संस्थागत निवेशकों और 67,000 से अधिक व्यक्तियों ने ऑफर अवधि के दौरान इन फंडों में निवेश किया। 

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है। गत 30 जून को शुरू हुआ यह न्यू फंड ऑफर 02 जुलाई को बंद हुआ। यह न्यू फंड ऑफर भारत के नकद/ऋण फंड सेगमेंट में सबसे बड़ा था, जिसने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को देश के 47 फंड हाउसों में से शीर्ष 15 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल कर दिया। 

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिड स्वामीनाथन ने कहा, “संस्थागत और खुदरा निवेशकों के बीच हमारे पहले एनएफओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की निवेश फिलोसोफी, जोखिम प्रबंधन क्षमताओं और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। यह भारत के विकसित हो रहे निवेश परिदृश्य में, एक ताकत बन कर उभरने की दिशा में एक मजबूत कदम है।” 

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने खुदरा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक ‘अकाउंट क्रिएशन इनिशिएटिव’ नाम से योजना पेश की है। इससे जुड़ने को सरल बनाने के लिए इस पहल को डिज़ाइन किया गया है। इस पहल में ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से आसानी से निवेश के लिए अपना अकाउंट बना सकता है।

ये भी पढ़े : IPO दस्तावेज दाखिल कर Safex Chemicals लिस्ट होने को तैयार, ₹450 करोड़ जुटाने की योजना


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button