बिज़नेस

Share Market Closed : मिले-जुले संकेतों के बीच कारोबार सीमित, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद – Utkal Mail

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में देश विदेश की आर्थिक परिस्थितियों के मिले-जुले संकेतों के बीच सीमित कारोबार में बुधवार को हल्की गिरावट दर्ज की गयी। मुंबई बाजार का संवेदी सूचकांक 176.43 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83536.08 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 46.40 अंक यानी 0.18 प्रतिशत नीचे खिसक कर 25476.10 पर बंद हुआ। 

विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक व्यापार के क्षेत्र में तनाव और अमेरिका में विभिन्न देशों के खिलाफ ऊंचे आयात शुल्क की घोषणाओं से निवेशक रक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं लेकिन घरेलू बाजारों में मुद्रास्फीति में कमी, अवसंरचनात्मक विकास परियोजनाओं में निवेश तथा ग्रामीण मांग में सुधार के संकेतों से स्थानीय बाजार में भरोसा बना हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह गिरावट के साथ 83,625.89 पर खुला और ऊपर में 83,781.36 तथा नीचे में 83,382.28 तक गया। कल बाजार 83,712.51 पर बंद हुआ था। 

दिन के कारोबार में अधिकतर समय एक सीमित लाभ में रहने के बाद आखरी दौर में बिकवाली का दबाव बढ़ने से बाजार नीचे चला गया। बीएसई में 13 शेयरों में 0.17 प्रतिशत से 1.40 प्रतिशत के दायरे में लाभ हुआ जबकि 17 शेयरों में 0.06 प्रतिशत से 2.03 प्रतिशत तक की गिरावट रही। बीएसई में लाभ में रहे शेयरों में बजाज फाइनेंस (1.40 प्रतिशत), हिंदुस्तान लीवर (1.24 प्रतिशत) और अल्ट्रासेमको (0.90 प्रतिशत) प्रमुख हैं। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एनटीपीसी और कोटक बैंक भी लाभ में रहे। घाटे में रहे शेयरों में एचसीएल टेक 2.03 प्रतिशत गिरा जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 0.06 हानि में बंद हुआ। एक्सिस बैंक, एसबीआई, टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस , आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, अदानी पोर्ट, एलएंडटी, रिलायंस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में भी घाटा हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 सुबह 25,514.60 पर खुल का ऊपर में 25,548.70 और नीचे में 25,424.35 तक गया । एनएसई में कुल 3030 शेयरों में खरीद फरोख्त हुई जिनमें 1477 लाभ में और 1455 हानि में बंद हुए निफ्टी बैंक 0.07 प्रतिशत और निफ्टी-100 आज 0.16 प्रतिशत की गिरावट से बंद हुए, निफ्टी मिडकैप 0.13 प्रतिशत नीचे रहा। इसके विपरीत निफ्टी स्माल कैप, आटो और एफएमसीजी 0.38 प्रतिशत से लेकर 0.80 प्रतिशत तक का लाभ में रहे। 

बाजार सेवा कंपनी जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने दिन के कारोबार पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘ घरेलू उपभोग के रुझान निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहे। रोजमर्रा के उपभोक्ता समान बनाने वाली फर्मों (एफएमसीजी) और शौक-सुविधा के सामान बनाने वाली कंपनियों की शुरुआती टिप्पणियों से पता चलता है कि मुद्रास्फीति में कमी, अच्छे मानसून और बढ़ती ग्रामीण माँग से उनके परिचालन में सुधार की संभावनाएँ बढ़ रही हैं। वैश्विक व्यापार तनाव और कमोडिटी टैरिफ के बावजूद, निवेशकों का ध्यान घरेलू आय और संरचनात्मक विकास कारकों की ओर बढ़ रहा है, जिसमें शहरी माँग में संभावित क्रमिक सुधार और बुनियादी ढाँचे पर आधारित खर्च में वृद्धि शामिल है।

ये भी पढ़े : ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बीच कारोबार में गिरावट दर्ज: Sensex-Nifty हुए ढेर, Tata Steel, ICICI Bank के शेयर Loss


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button