टेक्नोलॉजी

UP News: मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल के COO, टिम कुक ने की जमकर तारीफ – Utkal Mail

अमृत विचार : एप्पल (Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। सबीह खान का ताल्लुक यूपी के जिला मुरादाबाद से है। सबीह, वर्ष 1966 में मुरादाबाद में पैदा हुए। यहीं, शुरुआती शिक्षा हासिल की। बाद में उनका परिवार सिंगापुर चला गया। वह पिछले 30 सालों से एप्पल के साथ जुड़े हैं और सीओओ बनने से पहले सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब वह अपने बॉस जेफ विलियम्स की जगह लेंगे। 

सहीब खान टफ्टस यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। आरपीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। 

वर्ष 1995 में एप्पल ज्वॉइन किया। जीआई प्लास्टिक इंजीनियर से लेकर कंपनी की सप्लाई जैन से जुड़े। मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को शानदार बनाया। 

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की दिल खोलकर तारीफ की है। कुक ने कहा-‘सबीह खान एक बेहतरीन रणनीतिकार हैं। एप्पल के उत्पादों को दुनियाभर में पहुंचाने में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई है. सबीह खान योजना बनाने और उसे लागू करने में बेमिसाल हैं।’

कुक ने कहा कि, ”सबीह खान ने एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया। अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन फुटप्रिंट को 60 फीसद तक कम किया। कंपनी में उनका योगदान सराहनीय है।”

ट्रेंड करने लगे सबीह खान

सबीह खान के एप्पल के सीओओ बनाए जाने की घोषणा के साथ वह गूगल पर ट्रेंड करने लगे। पीतल नगरी मुरादाबाद भी सबीह खान के कारण ट्रेडिंग में आ गया। यूपी और खासकर मुरादाबाद से उनके जुड़ाव पर स्थानीय लोग भी सोशल साइट्स पर खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेः Bharat Bandh 2025: भारत बंद हड़ताल में भाजपा पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- महाराष्ट्र चुनाव जैसी धांधली बिहार में नहीं होने देंगे 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button