भारत

अगर पाकिस्तान सीजफायर की मांग की तो घोषणा अमेरिका ने क्यों की: AAP ने किया सरकार से सवाल – Utkal Mail

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने खुद हाथ जोड़कर युद्धविराम की मांग की तो इसकी घोषणा भारत के बजाए अमेरिका ने क्यों की? दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज कहा कि जब भारतीय सेना पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए आतंकवादियों और उनके समर्थकों को मुंहतोड़ जबाव दे रही थी तब क्या कारण था कि अमेरिका ने एकदम से सामने आकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की? 

उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले का बदला पूरा होने से पहले ही युद्धविराम क्यों हुआ? युद्धविराम कैसे हुआ? क्या हमें देश की बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला मिल गया? क्या पहलगाम के आतंकी भारत को सौंपे गए?” उन्होंने कहा, “आज पूरा देश जानना चाहता है कि अगर पाकिस्तान ने खुद हाथ जोड़कर युद्धविराम की माँग की तो इसकी घोषणा भारत के बजाए अमेरिका ने क्यों की? क्यों पाकिस्तान दुनिया के सामने आकर नहीं बोलता की हमनें हार मानी? क्यों कोई समझौता नहीं हुआ? क्यों पाकिस्तान ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंवादियों को अबतक भारत को नहीं सौंपा?” 

‘आप’ नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री आज पूरा देश जानना चाहता है, क्या व्यापार बंद होने की धमकी की वजह से आपने युद्धविराम किया? क्या अमेरिका के साथ व्यापार, भारत की बहन-बेटियों के सिंदूर से भी ज़्यादा कीमती हो गया है?” नेता प्रतिपक्ष ने कहा,” सात मई को जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया तब पूरा देश भारतीय सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा था। भारतीय सशस्त्र बलों ने अपना लोहा दिखाते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया।” 

एक-एक राजनीतिक पार्टी सरकार के साथ खड़ी रही क्योंकि ये हमारे देश की बात थी। हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर की बात थी। लेकिन 10 मई को अचानक से युद्ध विराम की घोषणा हो जाती है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश के साथ एक एकतरफा संवाद किया।  


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button