विदेश

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ… बन सकता है भारत के लिए परेशानी, CDS ने दी चेतावनी – Utkal Mail

नई हिल्लीः भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने हाल ही में चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बढ़ते गठजोड़ को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को एक थिंक टैंक को संबोधित करते हुए कहा कि इन देशों के आपसी हितों के कारण भारत की सुरक्षा और स्थिरता पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। आइए, उनके बयान के प्रमुख बिंदुओं को समझते हैं।

परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच पहला सैन्य टकराव

सीडीएस ने भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई से 10 मई तक हुए सैन्य संघर्ष का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भले ही यह पहला अवसर था जब दो परमाणु हथियारों से लैस देशों के बीच सीधा सैन्य टकराव देखने को मिला।

चीन और पाकिस्तान के गठजोड़ पर CDS की टिप्पणी

जनरल चौहान ने पाकिस्तान और चीन के बीच गहराते रिश्तों पर भी बाक की। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में पाकिस्तान ने अपने 70 से 80 प्रतिशत हथियार और सैन्य उपकरण चीन से ही प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, चीन की सैन्य कंपनियों की पाकिस्तान में व्यावसायिक भागीदारी भी उल्लेखनीय है।

भारत के लिए उभरते खतरे

जनरल चौहान ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में कई देशों में आर्थिक संकट के कारण ‘बाहरी ताकतों’ को अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। इससे भारत के लिए सुरक्षा चुनौतियां पैदा हो सकती हैं। उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हितों का तालमेल भारत की स्थिरता और सुरक्षा को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button