अमेरिका में छुट्टिया मनाने गया हैदराबाद का परिवार, कार में जलकर 4 की मौत – Utkal Mail

हैदराबाद। अमेरिका में सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार चार लोगों की जिंदा जल गये। सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि कार में आग लगने से पूरा परिवार जिंदा जल गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल दहला देने वाली घटना ग्रीन काउंटी में एक ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लगने के बाद हुई, जिसके कारण तेजस्विनी, श्रीवेंकट और उनके दो बच्चे जिंदा जल गये। हादसे के समय पीड़ित अटलांटा से डलास जा रहे थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल की टीमों सहित आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। भारत में मृतकों के रिश्तेदारों और दोस्तों को इस संबंध में सूचना दे दी गयी है और इस घटना से स्थानीय समुदाय गहरे सदमे और शोक में है।
ये भी पढ़े : Thank you ISRO, इसरो प्रमुख को शुभांशु शुक्ला ने किया फोन, ISS तक सुरक्षित यात्रा के लिए कहा- शुक्रिया