भारत
धार्मिक पत्रिका के संपादक द्वारा अखबार वितरकों को कम्बल प्रदान
बरगढ़-उड़ीसा से प्रकाशित होने वाली सुपरिचित धार्मिक पत्रिका श्याम संदेश के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार किशन लाल अग्रवाल द्वारा समाचार पत्र वितरकों को सर्दी के वस्त्र एवं कंबल वितरित किया गया. इस अवसर पर पत्रकार किशन लाल अग्रवाल ने मकर संक्रांति के विषय में सूचना प्रदान करते हुए प्रत्येक वर्ष इस दिवस पर शहर के अख़बार वितरकों के लिए इस तरह की सेवा जारी रखने की जानकारी दी. मौके पर सकाल अखबार के पत्रकार सरोज कुमार षड़ंगी, अख़बार वितरक संघ के अध्यक्ष देव नारायण दास, उपाध्यक्ष जय प्रकाश कुम्भार, संपादक अच्युत सर, रमेश दास, देवांनंद आचार्य, विश्व तांडी, योगिंद्र साहू प्रमुख ने मौजूद रह कर आयोजक किशन अग्रवाल को धन्यवाद जताया.