खेल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला विभिन्न भारतीय परिस्थितियों में ढलने का अच्छा मौका :  हरमनप्रीत कौर  – Utkal Mail

चेन्नई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को यहां कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला विभिन्न घरेलू परिस्थितियों से अवगत होने का अच्छा मौका है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इन दोनों टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां शुरू होगा जिसके बाद तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। 

हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,यह हमारे लिए विभिन्न घरेलू परिस्थितियों में ढलने का बेहतरीन मौका है। हमें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है और ऐसे में इस श्रृंखला से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे हमें पता लगेगा कि विकेट का व्यवहार कैसा है और विश्व कप में हम किस तरह के संयोजन के साथ उतर सकते हैं। भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच मुंबई में खेले थे और हरमनप्रीत का मानना है कि यहां का विकेट भी मुंबई की तरह ही लगता है। 

उन्होंने कहा,यहां पिछले दो दिन से बारिश हो रही है लेकिन विकेट अच्छा नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह एक या दो दिन के अंदर ही टर्न लेने लग जाएगा।  अब तक केवल पांच टेस्ट मैच खेलने वाली हरमनप्रीत को खुशी है कि उनकी टीम को लंबे प्रारूप में एक और मैच खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा,यह हम सबके लिए बेहतरीन मौका है। एक खिलाड़ी के रूप में हम टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और हमें इसका मौका मिल रहा है जिससे हम सब खुश हैं। हमने पिछले दो टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और हमें इस मैच में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : आईसीसी टूर्नामेंटों में ‘ट्रेजेडी’ का इतिहास रहा है दक्षिण अफ्रीका का, यहां जानें  


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button