धर्म

Vastu Tips: लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में लाने से कभी तिजोरी खाली नहीं होगी ,जानिए कैसे – Utkal Mail


Laughing buddha Vastu Tips: लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में लाने से कभी तिजोरी खाली नहीं होगी ,जानिए कैसेवास्तु शास्त्र में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जिससे व्यक्ति का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता है. ऐसे में बात करे लॉफिंग बुद्धा के बारे में. 

तो आजकल मार्केट में लॉफिंग बुद्धा की कई प्रकार की वैरायटी मिलती हैं, जिन्हें घर या कार्यस्थल में रखने से व्यक्ति के कॉन्फिडेंस लेवल में बढ़ोतरी होती है. लॉफिंग बुद्धा रखने का असल फायदा तब ही मिल सकता है यदि किसी ने व्यक्ति को तोहफे के रूप में दिया जाता है .

यह भी पढ़े:-Triumph Scrambler 400X: ABS सिस्टम के साथ मार्केट में पेश हुई 400cc की बजनदार बाइक, लुक में Bullet से रॉयल और फीचर्स भी मजेदार

लॉफिंग बुद्धा अपने लिए खरीदना शुभ नहीं माना जाता है . साथ में , इसको रखने के कई नियम हैं और यदि ऐसा नहीं किया गया तो इसके शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलता है.  आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार विस्तार में जानते हैं और लॉफिंग बुद्धा

आर्थिक समस्या को दूर करने मदद

image 417

वास्तु के अनुसार कभी भी खुद के लिए लॉफिंग बुद्धा नहीं खरीदे है . ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं मिलती .  इसलिए कभी भी लॉफिंग बुद्धा को अपने पैसों से ना खरीदे.  हां अगर कोई व्यक्ति इसे गिफ्ट करता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है.  इससे आर्थिक समस्या तो दूर होती ही है साथ जीवन में भी खुशहाली रहती है.

लॉफिंग बुद्धा को लगाने के नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार गिफ्ट किए हुए लॉफिंग बुद्धा को मेन गेट के सामने लगाना चाहिए.  इसकी ऊंचाई कम से कम 30 इंच की होनी चाहिए है.  और मूर्ति की नाक की ऊंचाई और बनावट भी बहुत मायने रखती है.  इसकी नाक आठ अंगुल के बराबर होनी चाहिए.  तभी व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है.

image 418

यह भी पढ़े:-Safari Facelift Dark Edition: नई सफारी का डार्क एडिशन बना रहा दीवाना, पॉवरफुल इंजन के साथ ये फीचर्स बड़ा रहे शोभा

लॉफिंग बुद्धा सही तरीके से लगाना

वास्तु के अनुसार लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति का मुँह मेन गेट के सामने होना चाहिए है.  और गेट खुलते ही सबसे पहले व्यक्ति की नजर इस मूर्ति पर पड़ना चाहिए. 

image 419

एक और बात का ध्यान रखें कि लॉफिंग बुद्धा को कभी भी किचन, डायनिंग या बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. और इसकी पूजा भी नहीं करनी चाहिए.


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button