भारत
लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, रीता बहुगुणा और किरण खेर का टिकट कटा – Utkal Mail

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बलिया से वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ और चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा। बीजेपी की ओर से जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी, ‘मस्त’ की जगह नीरज शेखर और खेर के स्थान पर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढे़ं- दिल्ली: सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन