भारत

भुज एयरबेस: Operation Sindoor की सफलता पर राजनाथ सिंह बोले- देश में ही नहीं, विदेशों में भी हो रही भारतीय सेना की सराहना – Utkal Mail

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों के साथ बातचीत करने के लिए भुज वायु सेना स्टेशन पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री ने जवानों से बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की साथ ही कहा कि जवानों की हौसले और दृढ़ता की वजह से ही यह ऑपरेशन सफल हो पाया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने प्रभावी भूमिका निभाई जिसकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहना हो रही है। रक्षा मंत्री ने गुजरात के भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया। यह स्टेशन उन स्थानों में शामिल है जिन्हें पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने निशाना बनाया था। 

रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बल न केवल दुश्मन पर हावी रहे बल्कि उन्हें नेस्तनाबूद करने में भी उन्होंने सफलता पाई।’’ उन्होंने कहा कि हमारी वायु सेना ने आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया और अपने पराक्रम, साहस और गौरव से नई और महान ऊंचाइयों को छुआ है। रक्षा मंत्री ने एक दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी। 

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आज आपके बीच में आपका अभिनंदन करने के लिए आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में सचमुच में आप लोगों ने करिश्माई काम किया है और भारत का मस्तक आपने सारी दुनिया में ऊंचा किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो हमारे सैनिक अथवा हमारे नागरिक शहीद हुए हैं। मैं सबको नमन करता हूं और जो हमारे बहादुर जवान घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है और यह बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है। आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक सीधा प्रहार करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। बाद में की गई कार्रवाई में उनके अनेक एयरबेस भी तबाह कर दिए। आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का संदेश पूरी दुनिया तक इस बार पहुंचा दिया है।”

दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ भी इस दौरान मौजूद रहेंगे और भुज स्थित इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत भारतीय सेना और बीएसएफ द्वारा निभाई जा रही अनुकरणीय भूमिका के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी देंगे। रक्षा मंत्री का दौरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सभी सुरक्षा बलों के समन्वित प्रयासों के मध्य नजर महत्वपूर्ण है। भुज और नलिया के पास तैनात भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने हाल के दिनों में कई पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक बेअसर कर दिया है, जिससे महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया है।

रक्षा मंत्री की सैनिकों के साथ बातचीत का उद्देश्य उभरते खतरों, विशेष रूप से ड्रोन युद्ध के क्षेत्र में उनके साहस, परिचालन उत्कृष्टता और उच्च मनोबल की सराहना कर इसका स्तर ऊंचा बनाए रखना है। रक्षा मंत्री ने भुज एयरबेस रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “ नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए प्रस्थान। भुज वायु सेना स्टेशन पर हमारे साहसी वायु योद्धाओं से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूँ। इसके अलावा, मैं स्मृतिवन भी जाऊँगा – एक स्मारक और संग्रहालय जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए की थी।”

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खोली पाक की पोल, कहा- ‘भोलारी एयरबेस पर गिरीं 4 ब्रह्मोस मिसाइलें, तबाह हुआ AWACS’


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button