भारत

मुंबई : अनंत चतुर्दशी के लिए सड़कों पर 24,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी – Utkal Mail

मुंबई। मुंबई में गणपति उत्सव के दसवें और अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन यात्रा के लिए मंगलवार को 24,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरगांव चौपाटी, दादर, बांद्रा, जुहू, वर्सोवा, पवई झील और मध द्वीप जैसे महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए नौ अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों, 40 पुलिस उपायुक्तों और 56 सहायक पुलिस आयुक्तों सहित 24,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को शहर में तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि विसर्जन यात्रा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सड़कों पर उमड़ने से संभावित यातायात जाम के मद्देनजर पुलिस, वाहनों की निर्बाध आवाजाही और पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों के बीच आवागमन के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाएगी। उन्होंने बताया कि कॉरिडोर आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं तथा आपातकालीन स्थिति में यात्रा करने वालों के लिए होगा।

अधिकारी ने बताया कि तटीय सड़क भी 24 घंटे खुली रहेगी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या से निपटने के लिए शहर की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की तैनाती के अलावा एसआरपीएफ प्लाटून, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी), डेल्टा, कॉम्बैट, होमगार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, 8,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी निगरानी रखेगी और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी, जानिए क्या किए वादे? 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button