भारत

डाक विभाग भर्ती घोटाला: सीबीआई ने ओडिशा में 67 स्थानों पर छापेमारी की  – Utkal Mail

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) डाक विभाग में कथित भर्ती घोटाले के संबंध में ओडिशा में 67 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डाक विभाग की एक वर्ष पुरानी शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। विभाग ने शिकायत में आरोप लगाया कि ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा के 63 अभ्यर्थियों ने कथित रूप से फर्जी प्रमाणपत्र दाखिल किये। 

सीबीआई के 122 अधिकारियों और अन्य विभागों के 82 कर्मियों सहित 204 से अधिक अधिकारियों ने इन फर्जी प्रमाण पत्रों को उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार अंतरराज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से कालाहांडी, नुआपाड़ा, रायगढ़, नबरंगपुर, कंधमाल, केंदुझार, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक में विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की।

 सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ”ये प्रमाण पत्र इलाहाबाद के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कोलकाता के पश्चिम बंगाल बोर्ड, रांची के झारखंड शैक्षणिक परिषद और अन्य बोर्डों ने कथित तौर पर जारी किए थे। शिकायत में इन जाली प्रमाण पत्रों को बनाने और अभ्यर्थियों तक पहुंचाने में एक अंतरराज्यीय गिरोह की कथित संलिप्तता का आरोप लगाया गया है।” 

डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 1,382 पदों पर भर्ती निकाली थी। विभाग ने 27 जनवरी, 2023 को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना और स्थानीय भाषा में दक्षता नियत थी। ओडिशा डाक विभाग द्वारा प्रमाण पत्रों के सत्यापन से पता चला कि बालेश्वर, मयूरभंज, कालाहांडी और बरहामपुर सहित विभिन्न डाक प्रभागों के 63 अभ्यर्थियों ने 10वीं पास के जाली या फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल किए हैं।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button