विदेश

डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मना रही भारतीय छात्रा लापता, समुद्र में डूबने की आशंका – Utkal Mail

न्यूयॉर्क। डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई 20 वर्षीय भारतीय छात्रा लापता हो गई है। अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस मामले की जांच में कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस (एलसीएसओ) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सुदीक्षा कोनांकी भारतीय नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी हैं। वह यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा हैं और अपनी पांच महिला मित्रों के साथ डोमिनिकन गणराज्य के पुन्ता काना स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रही थीं। कोनांकी छह मार्च से लापता हैं। लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां, डोमिनिकन राष्ट्रीय पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी तलाश कर रही हैं और इस मामले की जांच कर रही हैं। 

वर्जीनिया के लॉडोन काउंटी की निवासी कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च की सुबह देखा गया था। वे वसंत अवकाश (स्प्रिंग ब्रेक) के दौरान पुन्ता काना घूमने गयी थी। एलसीएसओ ने कहा कि जांच के तहत बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है। उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है जिन्होंने लापता होने से पहले कोनांकी को देखा था या उनके साथ समय बिताया था। शेरिफ ऑफिस ने इंटरपोल के माध्यम से ‘येलो नोटिस’ (लापता व्यक्ति के लिए वैश्विक पुलिस अलर्ट) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच में शामिल तीन डोमिनिकन अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी के समुद्र में डूबने की आशंका है। 

एलसीएसओ ने कहा कि उन्हें कोनांकी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है और वे इस जांच और उनके परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस अमेरिकी विदेश विभाग, एफबीआई, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीइए), होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन (एचएसआई) और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग पुलिस के साथ मिलकर डोमिनिकन राष्ट्रीय पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच मार्च की रात को कोनांकी एक नाइट क्लब गई थीं। इसके बाद छह मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे वे कुछ अन्य लोगों के साथ समुद्र तट पर पहुंचीं। कोनांकी के साथ यात्रा कर रही अन्य महिलाएं सुबह 5:55 बजे अपने होटल लौट आईं जिसकी पुष्टि होटल के कैमरों की फुटेज से हुई है। डोमिनिकन गणराज्य की जांच रिपोर्ट के अनुसार, “एक व्यक्ति समुद्र तट पर कोनांकी के साथ रुका था।”

 एबीसी न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह और कोनांकी समुद्र में तैरने गए थे, लेकिन अचानक एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए। रिपोर्ट के मुताबिक, “वह व्यक्ति किसी तरह समुद्र तट पर लौट आया और उल्टी करने के बाद बीच बेड पर सो गया। जब वह उठा तो कोनांकी वहां नहीं थी।” सुरक्षा कैमरों में यह व्यक्ति सुबह 9:55 बजे अपने होटल के कमरे में लौटते हुए दिखा, लेकिन जांचकर्ताओं ने उसे कोनांकी की गुमशुदगी में संदिग्ध नहीं माना है। अधिकारियों ने कहा कि कोनांकी की उन दोस्तों से भी पूछताछ की गई जो लापता होने से पहले उनके साथ थीं, लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। इस मामले में आगे जांच जारी है।

ये भी पढे़ं : अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत दौरे पर आएंगी 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button