झारखंड के CM हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन, 27 से 31 जनवरी के बीच होना होगा पेश – Utkal Mail
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से समन जारी किया है और उनसे धन शोधन मामले में 27 से 31 जनवरी के बीच अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने इस मामले में सोरेन का बयान पहली बार 20 जनवरी को यहां उनके आधिकारिक आवास पर दर्ज किया था।
इस दौरान जांचकर्ता उनके आवास पर करीब सात घंटे तक रहे थे और उन्होंने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया। सूत्रों ने बताया कि सोरेन को 27 से 31 जनवरी के बीच फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है और ईडी की एक टीम पिछली बार की तरह उनके आवास पर जाएगी। उन्होंने बताया कि कि उस दिन (20 जनवरी) बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी इसलिए मुख्यमंत्री को फिर से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक कांपी धरती