असम: कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार…फंसे दर्जनों छात्र-छात्राएं – Utkal Mail

शिलांग। असम में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।
दरअसल, सिलचर के शिलांग पट्टी इलाके में कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई। घटना के दौरान यहां कई छात्र और छात्राएं पढ़ने के लिए मौजूद थी। आग लगने की घटना के बाद चीख पुकार मच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को सीढ़ियों के जरिये नीचे उतरने का मौका भी नहीं मिला। भयानक अग्निकांड के बाद इंस्टीट्यूट में आए छात्र-छात्राएं अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ बच्चे खिड़कियों से निकलकर पाइप के सहारे नीचे उतरते दिखे।
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई थी। अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी थी।
ये भी पढ़ें- Heat Wave: अगले पांच दिन तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान, इन राज्यों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी