खेल

Asian Games 2023 : एशियाई खेलों की ओपनिंग सेरेमनी आज, हरमनप्रीत सिंह-लवलीन बोरगोहेन होंगे भारत के ध्वजवाहक – Utkal Mail


नई दिल्ली। एशियाई खेलों के 19वें एडिशन की शुरुआत 23 सितंबर यानी आज से चीन के हांगझोऊ में हो रही। इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारत की तरफ से 655 प्लेयर्स इस बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे हैं। एशियन गेम्स के इतिहास में इस बार भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्लेयर्स भाग ले रहे हैं। 

ओपनिंग सेरेमनी कौन-कौन होंगे शामिल? 
ओपनिंग सेरेमनी में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग और कोरिया कोरिया गणराज्य के प्रधान मंत्री हान डक-सू, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद शामिल होंगे। भारत के अनुराग ठाकुर इसमें शामिल होने वाले थे। लेकिन चीन ने भारत के तीन वुशु मार्शल आर्ट एथलीटों के एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए वीजा नहीं दिया था। एशियन गेम में चीन द्वारा तीन भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री न दिए जाने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया। वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन जाने वाले थे।

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों की नो एंट्री, भारत ने जताया कड़ा विरोध…अनुराग ठाकुर ने रद्द किया दौरा

ओपनिंग सेरेमनी कहां लाइव देखें?
एशियाई खेल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगी। ओपनिंग सेरेमनी को SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। फैंस भारत में सोनी स्पोर्ट्स पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

एशियाई खेलों में भारत का आज का कार्यक्रम
उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे पाल नौकायन (सेलिंग)
पुरुष स्किफ़ – 49ईआर: केसी गणपति और वरुण ठक्कर मिश्रित डिंगी – 470: सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा लड़कों की डिंगी – आईएलसीए4: अद्वैत मेनन
पुरुष विंडसर्फिंग – आईक्यू फोइल-जेरोम कुमार सावरिमुथु महिला स्किफ़ – 49ईआर एफएक्स: हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा लड़कियों की डिंगी – आईएलसीए4: नेहा ठाकुर महिला सिंगल डिंगी – आईएलसीए6: नेत्रा कुमानन मिश्रित मल्टीहल – नाकरा 17: सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे और राम्या सरवनन पुरुष विंडसर्फर – आरएस-एक्स: इबाद अली
पुरुष काइट – आईकेए फॉर्मूला काइट: चित्रेश पुरुष डिंगी – आईएलसीए7: विष्णु सरवनन
महिला विंडसर्फर – आरएस-एक्स: ईश्वरीय गणेश टेबल टेनिस
महिला प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम नेपाल पुरुष प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम ताजिकिस्तान। 

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, पांच विकेट से हराया

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button