विदेश

BRICS Summit 2024 : 5 साल बाद मिले PM मोदी-जिनपिंग, इन मुद्दों पर हुई द्विपक्षीय बातचीत – Utkal Mail

कजान (रूस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिक्स समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर पहली संरचित बैठक है। दोनों नेताओं के बीच करीब 5 साल बाद यह औपचारिक वार्ता हुई। इससे पहले 11 अक्टूबर 2019 को पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। 

  • एलएसी पर दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ
  • भारत-चीन पहले की स्थिति बहाल करने पर राजी
  • तनाव के बावजूद बातचीत का सिलसिला जारी रहा
  • बातचीत के जरिए विवादों को सुलझाया गया
  • चीन ने अपना नया राजदूत भारत भेजा
  • चीन के नए राजदूत ने भारत की तारीफ की
  • चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत की प्रशंसा की
  • वीजा और व्यापार से जुड़े मामले में राहत दी गई

आपको बता दें कि यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। नवंबर 2022 में, मोदी और शी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा जी-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की थी। पिछले वर्ष अगस्त में भी भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान जोहानिसबर्ग में एक संक्षिप्त और अनौपचारिक बातचीत की थी। 

ये भी पढ़ें : कजान में ब्रिक्स देशों के सदस्यों ने खिंचवाई ग्रुप फोटो, PM मोदी बोले-आतंकवाद समेत कई चुनौतियों से घिरा है विश्व

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button